NKCONSTRUCTION

13 बातें जाने बिना घर का कम आप स्टार्ट मत कर लेना / Points to remember before starting house construction

HOME

एक ठेकेदार आपको पागल बनाता है और अपना पैसा कमाने के चक्कर में आपका नुकसान कर देता है तो अगर आप घर बनाने जा रहे हैं या फिर आप सिविल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं तो ये पोस्टआपके लिए बहुत जरूरी हैl

Building construction in India

1- खुदाई यानी आपकी जो ग्राउंड लेवल से खुदाई होगी फूटिंग के लिए वो कितनी रहनी चाहिए तो अगर आप ग्राउंड फ्लोर बना रहे हैं तो उसके खुदाई की चौड़ाई पता रहनी चाहिए 4 फिट और ग्राउंड प्लस एक या दो  बना रहे हैं तो इसका चौड़ाई पांच फिट होनी चाहिए ग्राउंड लेवल से बहुत सारे ठेकेदार जल्दी करते हैं की तीन फिट कर लेते हैं इससे बाद में उनको बहुत दिक्कत आने वाली है क्योंकि घर की मजबूती जो है फाउंडेशन से बनती है तो इस बात को जरूर ध्यान रखेंl

2- फुटिंग की जाली जो आपकी फूटिंग जाली की सरिया के बीच का गैप है वो 6 इंच रहना चाहिए सेंटर से सेंटर,बहुत सारे लोग गैप को बड़ा के 9 इंच भी कर देते हैं जिससे फूटिंग की जो जाली है फूटिंग मेष है वो बहुत कमजोर हो जाती हैl

3- फूटिंग बार अब फूटिंग में जो जाली है उसके अंदर बाहर कितना मोटा सरिया डालना है यानी सरिया का साइज क्या रहेगा तो सरिया का साइज रहेगा 12mm  बाकी आपकी ड्राइंग पे भी डिपेंड करता है लेकिन स्टैंडर्ड साइज आपको 12mm रखना है इसमें कुछ ठेकेदार गलती कर देते हैं उसको 8mm या 10mm भी कर लेते हैं या 8mm और 10mm का इसमें जाल बना लेते हैं उससे भी आपके घर के कमजोर होने के बहुत सारे चांसेस हैंl

4- अगला पॉइंट है कालम बार जो फूटिंग से कालम निकलता है आपका उसमें आपको 12mm का सेट रखना है 4 का अगर आप खाली ग्राउंड फ्लोर बना रहे हैं और 12mm का सेट रखना है आपको छह का अगर आप ग्राउंड प्लस एक बना रहे हैं तो

5-आपको फूटिंग में और कालम आपका उसके अंदर सीमेंट और रेती का जो रेसिओ कितना रखना है तो उसके अंदर m-20 कंक्रीट मिक्स रेसियो रहेगा तो जिसके अंदर एक बैग सीमेंट का रहेगा 1.5 बैग रेती का रहेगा और तीन बैग आपके गिट्टी के रहेंगे इसमें भी बहुत सारे लोग गलती कर देते हैं और रेसियो को ऊपर नीचे कर देते हैं जिसकी वजह से बाद में घर का कमजोर होने की बहुत सारी संभावनाएं बढ़ जाति हैl

13 बातें जाने बिना घर का कम आप स्टार्ट मत कर लेना-

Construction workers working at construction site.

6-अगला पॉइंट है बाहर से प्लिंथ बीम जो आपकी प्लिंथ बीम में उसके अंदर आपको कम से कम  12mm के 4 सरिया का सेट रखना है अगर आप ग्राउंड फ्लोर बना रहे हैं अगर ग्राउंड प्लस वन बना रहे हैं तो 6 सरिया का सेट रखना है इसमें बहुत सारे लोग गलती कर देते हैं 8mm और 10mm का लगा देते हैं जिसकी वजह से प्लिंथ बीम बहुत कमजोर हो जाति हैl क्योंकि फाउंडेशन का मामला है आप इसको कमजोर नहीं कर सकते फाउंडेशन को कमजोर करेंगे तो पूरा घर ही कमजोर हो जाएगा तो अगर आप खाली ग्राउंड फ्लोर बना रहे हैं तो 12mm के 4 सेट डालें और अगर आप ग्राउंड प्लस 1 या 2 बना रहे हैं तो 12mm का 6 सेट डालें और साथ ही साथ 16mm के 2 का सेट जो की ऊपर नीचे रहेंगेl

7- एग्रीकल्चर लैंड में किस तरह की फूटिंग करनी चाहिए तो इसका उत्तर है पाइलिंग अगर आपकी एग्रीकल्चर वाली लैंड है तो वहां आपको नॉर्मल फुटिंग नहीं करनी है मैं आपको पीलिंग फूटिंग करने की सलाह दूंगा l

8-थिकनेस ऑफ DPC होता है आपका डैम्प प्रूफ कोर्स इसका बेसिकली काम होता है की आपके घर में सीलन जो नीचे से आई है उसको रोकने का तो थिकनेस ऑफ डीसी आपको ढाई सेमी या फिर 1 इंच रखनी है इससे ज्यादा भी रख सकते हैं बट इससे कम आपको नहीं रखना हैl

9-अगला पॉइंट है मोटाई ऑफ छत यानी जो आपका लेटर है जो छत है उसकी मोटाई कितनी होनी चाहिए तो उसकी काम से कम  125mm या फिर पांच इंच इससे ज्यादा आप कर सकते हो लेकिन इससे कम आपको मोटाई नहीं रखती है, क्योंकि इससे लेंटर बहुत कमजोर हो जाएगा और बाद में इसमें से सीपेज की प्रॉब्लम भी आ सकती है और लेटर टूट भी सकता है कमजोर होने के करण तो लेटर को कम से कम मोटाई 125mm की रखनी हैl

10- कम से कम कितने मोटा सरिया उपयोग करनी है छत में यानी जो आपकी छत है जो आपका लेटर है उसके अंदर कम से कम   कितना मोटा सरिया डाल सकते हैं तो सबसे कम जो साइज है उसके अंदर वो 8MM और खाली 8MM भी आपको नहीं डालना है 8MM और 10MM का मेन बार और 8MM में डिस्ट्रीब्यूशन बार का सेट होना चाहिए वो आपके अंदर के लिए सुरक्षित हैl ज्यादा से ज्यादा डायमीटर वाले सरिया जो आपका छत जो आपकी स्लैब है उसके अंदर सबसे ज्यादा साइज आप कितना उपयोग कर सकते है तो उसका सिंपल सा फॉर्मूला है 1 / 8 x छत की मोटाई मतलब  1/8 को आपको गुना करना है करना जो भी आपके छत की मोटाई है उससे उदाहरण 150mm  है या 5″ है उससे आप गुना कर लीजिए जो भी आता है वो आप ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर सकते है उससे ज्यादा उपयोग करेंगे तो आपके छत के लिए आपके लेटर के लिए वो सरिया बहुत भारी हो जाएगा और आपकी लेंटर की लोड बाढ़ जाएगा तो यह भी नहीं है की आपको बहुत हैवी चीज उपयोग करनी है अपनी मकान के अंदर हर चीज को सिमित में उपयोग करना है और टेक्निकल करेक्ट होना चाहिए हर चीज तभी आपका मकान मजबूती से बना रहेगा सालों सालl

काफी लोगों के दिमाग में धारणा होती है की हम मोटे से मोटा सरिया लगाएंगे तो मकान ज्यादा मजबूत बनेगा परन्तु ऐसा नहीं होता है मकान भारी होकर भी टूट जाता है तो इस बात का आपको जरूर ध्यान रखना है जैसे आपने कहावत सुनी होगी की नमक भी ज्यादा खाओ तो वो भी शरीर के लिए हानिकारक है तो ज्यादा भी सब कुछ खराब है और कम भी खराब है बराबर होना चाहिएl

11- वेट ऑफ स्टील अगर आप जानना चाहते हैं की एक फिट सरिया के अंदर कितना किलो वजन है तो उसका सामान्य  सा सूत्र है DXD/533 जिसमें D जो है सरिया की मोटाई हैl उदाहरण 10mm का सरिया ये है तो वजन डाल के आपका सीधा आ जाएगा की एक फिट में इतना किलो सरिया का वजन हैl

12- सीढी इसके बारे में यानी चढ़ाव की हाइट कितनी हनी चाहिए तो ये होगी आपकी 6 इंच जो आपका प्लेट है जो आपकी प्लेट है उसकी लेंथ कितनी हनी चाहिए वो हनी चाहिए कम से कम 10 इंच और जो आपकी चौड़ाई है स्टेप की यानी सीडी की जो चौड़ाई है वो होनी चाहिए कम से कम 3′ अगर इससे कम रहेगा तो कुछ भी आपको ऊपर से नीचे उतारने में या सामान को या खुद ऊपर से नीचे चढ़ने में बहुत दिक्कत होने वाली है क्योंकि घर के अंदर बुजुर्ग लोग भी रहते हैं जिन्हें सीडी उपयोग करने में बहुत दिक्कत आएंगे और बाद में आप सोचेंगे की मेरा पैसा वेस्ट हो गया हैl

Senior man (80s) climbing staircase.

13- छत की उचाई यानी हमारे फ्लोर लेवल से हमारी छत की उचाई कितनी होनी चाहिए तो 11 फिट 3 इंच क्योंकि आजकल हम लोग फाल सीलिंग भी करते हैं तो उसका स्पेस भी उसमें छूट जाता है तो 11 फिट 3 इंच आपको हाइट कम से कम रखना ही हैl इससे कम करेंगे तो आपको बहुत दिक्कत आ सकती है घर में सफोकेशन भी बाढ़ जाता है हाइट अगर कम रहती है छत की तोl

Exit mobile version