NKCONSTRUCTION

घर बनाते समय ये गलतिया भूलकर भी न करे/ घर बनाते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

घर बनाते समय ये गलतिया भूलकर भी न करे,

घर बनाते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए-

जी हाँ दोस्तों  आज की आर्टिकल में मैं आपको  नया घर बनाने से पहले चीजों की जानकारी देना चाहता हु की किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपको बाद में पछताना ना पड़े तो आज की आर्टिकल में मैं आपको सारी डिटेल बताने वाला हूं कि घर बनाने से पहले किन बातों का ध्यान रखने से आपको बाद में पछताना न पड़ेl

इंसान का सपना होता है अपनी मेहनत की कमाई से वह घर बनाता है पर कुछ जानकारी के अभाव में उस घर में कुछ कमियां आ जाती है जिसे बाद में ठीक नहीं जा सकता जिसके बारे में बात करेंगेl

RCC- कॉलम –

कभी भी घर बनाते हैं तो वह RCC- कॉलम वाला ही बनाना चाहिए जो आजकल सारे जो घर बने हैl

कमरे का पावर बटन-

आपको ध्यान रखना चाहिए कमरे का पावर बटन गेट पर लगाना चाहिए, जिससे किआप घर में अगर कोई इंस्ट्रूमेंट या फिर कोई फैन लाइट है यह कुछ भी चालू हो तो अगर आप बाहर जा रहे दो तीन चार पांच घंटे के लिए जा रहें हैं तो आप वहां से उसे बंद कर सकते हैं तो यह जरूर ध्यान रखिए कि हमारा जो यह लगाना चाहिए

सूरज की रोशनी लाने के लिए उपाय करें-

आपको याद रखना चाहिए नए घर में सूरज की रोशनी लाने के लिए उपाय करें क्योकि यह बहुत महत्वपूर्ण है घर के अंदर ऐसी एक जगह हो जहां से बाहर की रोशनी आयेl अगर हमारे घर में सूरज की रोशनी में न आये तो हमें दिन भर लाइट जलानी पड़ेगी जिससे की बहुत ज्यादा बिजली का बिल बढ़ जाएगा और घर में रहने से घर का माहौल भी अच्छा नहीं रहता हैl अगर आपके घर में अच्छा सा नैचुरल लाइट अगर आती है तो उससे दोस्तों बहुत फायदा होता है और घर में जो में वातावरण भी अच्छा रहता है घर में खुशहाली बनी रहती है वास्तु के हिसाब से यह बात कही गई है और अब नए घर में सूरज कि रोशनी घर के अंदर लाने के लिए दूसरा उपाय खिड़की दरवाजे के ऊपर चौखट में रोशनदान जरूर लगाएl

दीमक की दवाई जरूर डालना –

नया घर बनाते समय आपको याद रखना है की दीमक की दवाई जरूर डालना कई बार घर तो अच्छा बन जाता हैl लेकिन  घर के अंदर नीचे से अगर दीमक घर में अंदर घुस जाए तो हमारे सारे फर्नीचर और नीव वह अंदर से खराब कर देंगे आपको बाहर नजर भी नहीं आएगा और जब सारा नुकसान हो जाएगा तब आपके ध्यान में आएगा तो इस बात का जरूर ध्यान रखिए जब भी आप घर बनाए तो यह दीमक की दवाई जिसको एंटर ट्रीटमेंट कहा जाता है टेक्निकल लैंग्वेज में फ्लोर के निचे जरूर डालना  है, जिससे भविष्य में आपको दीमक से परेशानियां कम होंगीl

वाटर प्रूफिंग का जरूर कराएं-

आपको याद रखना है की पानी के टैंक और आरसीसी की छत में वाटर प्रूफिंग का जरूर कराएं यदि इन दोनों में से किसी एक में पानी रिसने लगा तो बड़ी समस्या हो जाएगी और दोस्तों बाद मैं आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ेगा l

पाइपलाइन कनेक्शन चेक-

 ध्यान रखें जब भी हम घर बनाएंगे उसमें पानी के टैंक है,जैसे वह पाइपलाइन की फिटिंग हो जाने पर आपको एक बार टंकी में पानी  भर के कनेक्शन चेक कर लेना जरूरी है

अंदर वाले दरवाजा के  लॉक –

नया घर बनाते समय घर के अंदर वाले दरवाजा के  लॉक को बच्चों के पहुंच से ऊपर लगाए क्योकि घर के अंदर जो दरवाजा अंदर से बच्चे लॉक देगा तो वह छोटे बच्चे खोल नहीं पायेगा इसीलिए आपको नीचे ना रखकर ऊपर रखे तो यह बात जरूर ध्यान रखना चाहिएl

 

Exit mobile version