NKCONSTRUCTION

चूहों ने मचा रखा है घरो में आतंक? हमेशा के लिए छुटकारा पाना है, तो ये 5 घरेलु नुस्के आएंगे काम

चूहों ने मचा रखा है घरो में आतंक?

चूहों ने मचा रखा है घरो में आतंक? तो ये 5 घरेलु नुस्के आएंगे काम:-चूहे घर में बिन बुलाए मेहमान की तरह आ जाते हैं, जो सामान की बर्बादी, बीमारी और इंफेक्शन को अपने साथ लेकर आते हैं। यहां आप चूहे को भगाने के जबरदस्त घरेलु नुस्के के बारे में जान सकते हैं।

चूहे गणेश देवता के वाहक माने जाते हैं। इसलिए मंदिरों में पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ लोग इसकी पूजा भी करते हैं। परन्तु, जब यह भगवान के वाहक घर में घुस आते हैं, तो सभी लोग इनके जान के दुश्मन बन जाते हैं। इन्हें घर से भगाने के लिए घर के किनारों में पिंजरा और रोटी में चूहों के लिए जहर मिलाकर रख देते हैं।

यह बात भी सच है कि चूहे घर के सारे सामानों को बर्बाद कर के रख देते हैं। खाने के सामान और डब्बे तक को भी चूहा कुतर कर खा जाते है।घर के सोफे और बिजली के तार भी इनके दांतों से बच नहीं पाते हैं। अपने कीमती सामानों को इस हालत में देखने के बाद कोई भी व्यक्ति का खुद पर काबू खो सकता है। परन्तु, फिर भी चूहे से छुटकारा पाने के लिए उन्हें कोई मारना नहीं चाहता है। इन्हें आप आसानी से बिना पिंजरा और बिना जहर के भी घर से बाहर भगा सकते हैं।

जरुर देखे – 30’x50′ house plan / 30’x50′ घर का नक्शा

PM Surya Ghar Yojana: फ्री में बिजली स्कीम के लिए अब रजिस्‍ट्रेशन शुरू

आज हम आपको चूहे भगाने वाले ऐसे ही रामबाण घरेलु नुस्के के बारे में बता रहे हैं, जिसे उपयोग करने के दूसरे दिन ही आपके घरों से चूहों की विदाई हो जाएगी। यकीन नहीं आ रहा है तो खुद ही एक बार आजमा कर देख सकते है।

चूहों ने मचा रखा है घरो में आतंक? इन घरेलु नुस्के का करें इस्तेमाल, सारे चूहे हो जाएंगे घर से गायब

1.- पेपरमिंट स्प्रे का उपयोग करें।
2.- तंबाकू को बेसन में मिलाकर रखें देवे।
3.- फिटकरी का पावडर बनाकर छिड़काव करें।
4.- लाल मिर्च की पावडर का छिडकाव करके भी चूहे भगा सकते है। 5.- पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर आपको चूहों से निजात दिलवा सकता है

1.- पेपरमिंट घरेलु नुस्के का स्प्रे करें।

पेपरमिंट स्प्रे का उपयोग करें
पेपरमिंट स्प्रे का उपयोग करें

चूहे को भगाने का एक असरदार घरेलु नुस्का है पेपरमिंट का स्प्रे। इसकी सुगंध चूहों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है। इसके कारण तुरंत उस जगह को छोड़कर भाग जाते हैं। यदि आपके भी घरों में चूहे ज्यादा हो गए हैं, तो पेपरमिंट को उनके रहने वाले जगह पर छिड़काव कर दें। आप देखेंगे कि सारे चूहे धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे।आप चाहें तो पानी में मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

2.- तंबाकू को बेसन में मिलाकर रखें देवे।

आजकल के समय में तंबाकू का सेवन बहुत ही बढ़ गया है। लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। परन्तु, आप घर में चूहे के आतंक से बहुत ही परेशान हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकता है।

तंबाकू में विभिन्नं प्रकार के नशीले पदार्थ होते हैं। जिससे इसे खाने के बाद चूहें को नशा हो जाता हैं। और वे पानी की तलास में घर से बाहर चले जाते हैं। इसे तंबाकू बेसन और घी मिलकर लड्डू बनाकर उनके ठिकानों पर रख दें। फिर देखें कैसे एक बार में सारे चूहें कैसे गायब होते हैं।

फिटकरी का पावडर बनाकर छिड़काव करें

3.- फिटकरी का पावडर बनाकर छिड़काव करें।

चूहों को फिटकरी की सुगंध बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। ऐसे में आप फिटकरी का इस्तेमाल भी चूहों को घर से भगाने के लिए कर सकते हैं। ऐसे में आप फिटकरी के पाउडर का घोल बनाकर उनके जगह के पास छिड़क सकते हैं। इसकी सुगंध से चूहे जगह छोड़कर भाग जाएंगे।साथ ही आप फिटकरी के पाउडर को पानी में घोलकर इसका छिडकाव कर सकते हैं।

4.- लाल मिर्च की पावडर का छिडकाव करके भी चूहे भगा सकते है।

लाल मिर्च: रेड चिली पाउडर का उपयोग भी आप चूहों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आपको लाल मिर्च का पाउडर या फिर इसका घोल बनाकर घर में उन जगहों पर छिड़क सकते हैं जहां चूहों का ज्यादा आना-जाना होता है।

5.- पूजा में उपयोग होने वाला कपूर आपको चूहों से छुटकारा दिलवा सकता है।

पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर भी आपको चूहों से छुटकारा दिलवा सकता है। इसके लिए आपको स्टोर रूम, किचन और उन स्थानों पर कपूर के टुकड़े रख सकते है, जहां चूहे ज्यादा होते हों। कपूर की सुगंध चूहों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है इससे उनका दम घुटने लगता है. इस तरीके से कपूर का इस्तेमाल चूहे को घर से भगाने के लिए काफी अच्छा नुस्के हो सकता है।

इसे भी देखिये – 40’x20’=800 वर्ग फीट मे घर कैसे बनाए 🏠 । घर का नक्शा🏘️❤️

20’x33’=660 वार्गफिट मे घर का नक्शा🏘️ । 20’x33′ House Plan🏠

Exit mobile version