NKCONSTRUCTION

घर की सीढ़ियां बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह चीजें जरूर पता होनी चाहिए/how to make house Stair

अगर आप अपने घर की सीढ़ियां बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह चीजें जरूर पता होनी चाहिए अगर आपको इन चीजों के बारे में पता नहीं होगा तो जाहिर सी बात है आपकी चीज जो है वह अच्छी क्वालिटी के नहीं बन सकती है तो इसी वजह से आप को इस बारे में कुछ ऐसे पॉइंट हो गई जिनके बारे में पहले आपने कभी सुना नहीं होगा पर यह आपके जरूर काम में आ सकते हैं अगर आपने गलत तरीके से सीढ़ियां को बनवा लिया तो आपको चढ़ने-उतरने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो सकती है l

सबसे पहला पॉइंट यह आ जाता है जो कि यह है की राइज़र की जो हाइट होती है लोग जो हैं राइज़र की हाइट बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं और आपको यह चीज जरूर ध्यान में रखना चाहिए कि यह जो साइज है इसकी हाइट आपको 6″ से लेकर 7″ ही तक रखनी है उससे जितनी ज्यादा अगर आप रखे जाएंगे उतना आपको उतरने चढ़ने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है तो जैसे कि आपने कुछ जगहें देखा होगा की अगर इस्टेप की हाईट बहुत ज्यादा है तो सिर्फ चार-पांच सीढी चढ़ने के बाद ही आपको थोड़ा सा ऑनकफर्टेबले महसूस होने लगता है अब बात करते हैं अगले स्टेप का ऊपरी हिस्सा है जहां पर आप अपना पैर रखते हो उसे ट्रैक कहा जाता है तो इस स्टेप का साइज यह होना चाहिए तो 10″ लेकर बार 12″ होना चाहिए जिससे कि आपके पैर जो है आराम के साथ उस अरे पर आ सके अब इसका क्या कारण होता है अगर आप ट्रैड थोड़ा साइज में कम है ऐसे वक्त में आपका पैर जो है कॉर्नर पर आ सकता है और जिसकी वजह से उसका पैर फिसल सकता है तो इस वजह से ट्रेड की जो साइज होगी वह

आपको 10″ से लेकर 12″ इसे करनी चाहिए जो कि एक कंफरटेबल साइज होती है दोस्तों बात यह होती है की लोगो के पास जगह कम होती है जिससे राइजर की हाईट बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं l

सिडिया के स्लैब की चौड़ाई आपको कम से कम 5″ से लेकर 6″तक रखनी चाहिए अगर हम बात करते हैं जीने में आपका कौन सा स्टील इस्तेमाल करना है तो आपको 10mm से लेकर 12mm का सरिया है उसका इस्तेमाल करना चाहिएl

अब बहुत सारे लोगों को यह सवाल आता है कि हमें जीना किस डायरेक्शन में रखना चाहिए ने क्लॉकवाइज डाइरैक्शन में या
फिर एंटीक्लॉक डाइरैक्शन में अब बहुत बार यह देखा जाता है कि डाइरैक्शन जो है वह खास करके रेकमेंड की जाती है वह है  क्लॉकवाइज इसका सिंपल रीजन होता है अगर आपकी सीढी क्लाकवाइज डायरेक्शन में है ऐसे वक्त में आपकी हैंड रेलिंग है आपके राइट साइड में आती है जिसका सपोर्ट लेकर आपको चढ़ने उतरने में आसानी होती है तो यह मुख्य कारण होता है जिसकी वजह से स्टेयरकेस को क्लॉकवाइज डाइरैक्शन में दिया जाता है l
बीच में यह जो पोर्शन आप देख रहे हैं इसे मिड लैंडिंग कहा जाता है अब इसका इस्तेमाल सबसे पहले चीज तो यह होती है कि डाइरैक्शन चेंज करने के लिए और कोई बुजुर्ग व्यक्ति है तो उन्हें थोड़ा-बहुत रेस्ट करने के लिए इस्तेमाल होता हैl
हमारे यहां पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली रेलिंग ss की रेलिंग है क्योंकि यह दिखने में अच्छी दिखती है इसके साथ जंक कोई दिक्कत नहीं है अगर यह चीज जरूर ध्यान रखिएl
आपको पता होगा जनरल जो घर होते हैं उनमें जो सीढी होती है उसकी चौड़ाई तीन फीट से लेकर साढ़े तीन फीट तक होती है अगर आपके यहां पर जगह बहुत ही ज्यादा कम है और आपको कम जगह में जीना बनवाना है तो ऐसे वक्त में 2’6″ में आप जगह ले सकते हैं अब 2’6″ की जगह में सिर्फ एक ही व्यक्ति ऊपर जा सकता है और नीचे आ सकता है l
Exit mobile version