अगर आप अपने घर की सीढ़ियां बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह चीजें जरूर पता होनी चाहिए अगर आपको इन चीजों के बारे में पता नहीं होगा तो जाहिर सी बात है आपकी चीज जो है वह अच्छी क्वालिटी के नहीं बन सकती है तो इसी वजह से आप को इस बारे में कुछ ऐसे पॉइंट हो गई जिनके बारे में पहले आपने कभी सुना नहीं होगा पर यह आपके जरूर काम में आ सकते हैं अगर आपने गलत तरीके से सीढ़ियां को बनवा लिया तो आपको चढ़ने-उतरने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो सकती है l
सबसे पहला पॉइंट यह आ जाता है जो कि यह है की राइज़र की जो हाइट होती है लोग जो हैं राइज़र की हाइट बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं और आपको यह चीज जरूर ध्यान में रखना चाहिए कि यह जो साइज है इसकी हाइट आपको 6″ से लेकर 7″ ही तक रखनी है उससे जितनी ज्यादा अगर आप रखे जाएंगे उतना आपको उतरने चढ़ने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है तो जैसे कि आपने कुछ जगहें देखा होगा की अगर इस्टेप की हाईट बहुत ज्यादा है तो सिर्फ चार-पांच सीढी चढ़ने के बाद ही आपको थोड़ा सा ऑनकफर्टेबले महसूस होने लगता है अब बात करते हैं अगले स्टेप का ऊपरी हिस्सा है जहां पर आप अपना पैर रखते हो उसे ट्रैक कहा जाता है तो इस स्टेप का साइज यह होना चाहिए तो 10″ लेकर बार 12″ होना चाहिए जिससे कि आपके पैर जो है आराम के साथ उस अरे पर आ सके अब इसका क्या कारण होता है अगर आप ट्रैड थोड़ा साइज में कम है ऐसे वक्त में आपका पैर जो है कॉर्नर पर आ सकता है और जिसकी वजह से उसका पैर फिसल सकता है तो इस वजह से ट्रेड की जो साइज होगी वह
आपको 10″ से लेकर 12″ इसे करनी चाहिए जो कि एक कंफरटेबल साइज होती है दोस्तों बात यह होती है की लोगो के पास जगह कम होती है जिससे राइजर की हाईट बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं l
सिडिया के स्लैब की चौड़ाई आपको कम से कम 5″ से लेकर 6″तक रखनी चाहिए अगर हम बात करते हैं जीने में आपका कौन सा स्टील इस्तेमाल करना है तो आपको 10mm से लेकर 12mm का सरिया है उसका इस्तेमाल करना चाहिएl