NKCONSTRUCTION

घर में किचन बनाते समय रखें इन 10 बातों का ध्यान/ Kitchen Specification

घर में किचन बनाते समय रखें इन 10 बातों का ध्यान-

जी नमस्कार अगर आप अपने किचन बनवा रहे हैं तो वह 10 ऐसी बातें जो आपको ध्यान रखनी है जिससे की बाद में आपका लाखों का नुकसान ना हो कि कई बार वह घर बनाते हैं और बहुत सारी चीजें मिस कर देते हैं और वह चीजें बाद हमको बहुत नुकसान करती है क्योंकि अगर आप इसको तोड़ने पर उतर आते हैं बाद में तो उसमें पर लाखों खर्च भी आ सकता है क्योंकि दिनोदिन कंस्ट्रक्शन का रेट बढ़ते जा रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि आपके लाखों बच सकें तो चलिए आइए शुरू करते हैं और जानते हैं किचन में ऐसा क्या कारण है कि बाद में आपको कोई समझ आता है-

वास्तु के अनुसार किचन की जगह आपके अग्निकोण में होना चाहिए-

1-वास्तु के अनुसार किचन की जगह आपके अग्निकोण में होना चाहिए,अग्नि कोण पर आपकी किचन का होना बहुत शुभ माना जाता हैl तो जरूरी यह है कि आपकी किचन दक्षिण पूर्व की तरह ही हो अब हम बात करेंगे किचन के साइज के बारे में

2-तो जो किचन का साइज है वह 8’x 10′ होना चाहिए मिनिमम साइज 6′ भी कर सकते हैं छह से सात फीट में भी आपकी अच्छी किचन निकल जाती है और अगर आपके पास जगह बहुत ही कम है तो अपने किचन को आप ओपन ही रखें दीजिये किचन घर में एक बहुत बड़ा रोल प्ले करती है तो जरूरी यह है कि किचन इस तरह बनी हो कि आप या आपके पार्टनर बिना किसी परेशानी से आराम से कुकिंग कर सकेl

3-आगे हम बात करेंगे आपके किचन का स्लाइड है उसकी हाइट आप तीन फिट रखें फ्लोर से और हाईट को आप अपने पार्टनर के अनुसार थोड़ा एडजेस्ट भी कर सकते हैंlअगर आपके पार्टनर के ही ज्यादा यानी 5′ या इनसे ज्यादा है तो आप किचन की प्लेट को 3’6″ कर सकते हैं अगर आपके पार्टनर की जो हाइट 5′  से कम है तो हाईट को 3′ ही रखेंl काफी बार लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं और बाद में उनको नुकसान सहना पड़ता है और उनके पार्टनर को कुछ भी कटिंग करते वक्त बहुत परेशानी होती है तो इस चीज का ध्यान रखना चाहिएl

4-हम बात करेंगे किचन के रैक के बारे में तो जो  किचन के नीचे वाले रैक है वह बड़े होने चाहिए और ऊपर वाले रैक छोटे होने चाहिए नीचे वाले रैक को अपने किचन के फ्लोर आपको से चार इंच हाइट पर रखना है क्योंकि आप किचन को मॉडल किचन  बनवाएंगे तो उसमें लकड़ी या फाइबर लगाएंगे तो जरूरी है कि पानी से टच ना हो और वह खराब ना हो क्योकि लकड़ी खराब हो जाती है और फाइबर भी कुछ टाइम के बाद खराब हो जाता है तो कैबिनेट को बचाकर रखें पानी से और उसके लिए आप चार इंच हाइट रखें अपने कैबिनेट की काफी लोग क्या करते हैं कि कैबिनेट की साइज से डिसाइड नहीं कर पाते हैं और उनका जो कैबिनेट है वह जमीन से टच कर होता है धीरे धीरे कैबिनेट फ्लोरो से टच कर होता है वह धीरे-धीरे पानी लगने कारण खराब होते रहते हैं तो इस चीज का आपको ध्यान रखना है कि आपका कैबिनेट है उसकी हाइट फ्लोर से 4 इंच उपर हो

5-अब हम बात करेंगे शिंक फ्लोर के बारे में की शिंक सही लगी है या नही उसके नीचे का जो फ्लोर है उसको आपको किचन फ्लोर से 2 इंच नीचे रखना है क्योंकि किचन में काफी टाइम आपका पानी में काम भी रहता है तो जरूरी है कि आपका जो पानी है किचन से अच्छे से ड्रेन हो जाए तो ड्रेनेज अच्छा रखने के लिए आपको शिंक के नीचे के फ्लोर की जो हाइट है वह किचन की कोट 2 इंच नीचे रखना है

6-अब हम बात करेंगे किचन में वेंटिलेशन के बारे में तो किचन के अंदर प्रॉपर वेंटिलेशन होना बहुत जरूरी है अगर आप अगर तीनों साइड से बंद है तो आप छत के ओपन कटेरिया से भी वेंटिलेशन निकाल सकते हैं या फिर किचन के अंदर चिमनी लगाएं और एक विंडो हो तो बहुत ही अच्छी बात है तो अगर विंडो नहीं है तो चिमनी को जरूर लगा लें किसी अच्छी कंपनी की चिमनियां आप ले सकते हैं क्योंकि देखिए किचन में अगर आप सफाई नहीं रखेंगे तो किचन में जो काम होता है उसकी वजह से चिकनाई किचन में जम जाती है पेण्ट खराब हो जाता है आपका  कैबिनेट खराब हो जाते हैं और साफ-सफाई रखनी बहुत जरूरी किचन के अंदर क्योंकि किचन एक ऐसी जगह जहां पर खाना बन रहा है तो उसका साफ रखना बहुत जरूरी हैl

7-दोस्तों तो अब हम बात करेंगे विंडो के प्लेसमेंट के बारे में जो आपके किचन में आपको विंडो लगानी है वह कहां लगानी है वो आपको पहले ही डिसाइड करना है किचन बनाते समय विंडो का ध्यान नहीं रखते हैं और बाद में उसे शिंक के ऊपर बना देते हैं विंडो को और शिंक की नल एक ही जगह हो जाती है और फिर आपको शिंक की पॉजिशन चेंज करनी पड़ जाती है तो पहले ही  डिसाइड करें तो अगर आप विंडो को शिंक के ऊपर बनानां है तो एक फिट छोड़ के रखें बीच में शिंक के नल लग सके और विंडो खुल सके और प्लंबर का काम सही से हो सकेl

8-हम बढ़ते हैं अगले पार्ट की तरफ वह है इलेक्ट्रिक स्विच वह भी आपको प्री डिसाइड करने पढेंगे कि किचन में आपको गीजर लगाना है शिंक के साथ या फिर चिमनी लगानी है एक मिक्सचर का स्विच और फिर नार्मल लाइट कि स्विच लगा रहे हैं तो मान कर चलें कि आपके दो स्विच बोर्ड और चार प्लग तो किचन में होने चाहिए और वह कहां लगाना है वह पहली डिसाइड कर लें क्योंकि बाद में  इलेक्ट्रिक काम होता है तो बहुत प्रॉब्लम होती है इलेक्ट्रिशियन आपको खुद बोलते हैं यहां पर लगने वाला और आपको चाहिए कि मुझे है लगाना है तो बहुत दिक्कत आ जाती है तो पहले डिसाइड कर लें आपको कहां स्विच लगवाना हैl

9- अगला पॉइंट की तरफ बढ़ते हैं यह किचन में टाइल लगानी या नहीं लगानी चाहिए, लगवानी चाहिए तो कहां लगाने चाहिए तो टाइल किचन की फ्लोर पर नहीं लगानी चाहिए क्योकि भारी सामान यहां पर यूज होता है और यंहा पर टाइल के ऊपर बर्तन गिर जाते हैं इस वजह से टाइल टूट जाती है तो बाद में आपको सेम टाइप टाइल नहीं मिल पाती बाद में 2 साल बाद अगर आप अलग टाइप लगाएंगे तो वह अलग ही दिखती है और मजा नहीं आता देखने में चाहे किचन कितनी ही अच्छी बनी हो तो आप मार्बल लगाए किचन में जो रेकमेंड करूंगा और जो टाइल आपको लगानी है वह कैबिनेट टॉप के ऊपर और रैक के  बीच में लगाएं और वहां पर डार्क  वाली टाइल लगवाना है जो में रेकमेंड करूंगा क्योंकि अगर डार्क टाइल लगवाते हैं तो वह जल्दी गन्दी नहीं होती है जो लाइट टाइल को लगते है वह टाइल्स पर जल्दी गंदगी चिपक जाती है तो इस बात का जरूर ध्यान रखेl

10-अगर आप किचन में फ्रीज रखने वाले हैं तो पहले ही डिसाइड कर लेंगे फ्रिज की पॉजिशन कहां होने वाली है उस हिसाब से वंहा पर आप जगह छोड़ दें प्रॉपर और वास्तु के अनुसार जो इसका पोजीशन है वह पश्चिम ही अच्छा माना जाता है तो इस बात का ध्यान रखें पहले सब कुछ फ्री डिसाइड करके रखे तो आपके लिए बहुत फायदेमंद होगाl आपको काउंटर टॉप जो है उस पर डार्क कलर ग्रेनाइट लगवाए अगर आप लगवाना चाहते हैं तो क्योकि वह जल्दी से गंदा नहीं होता और बाद में आपको रेड कलर के ग्रेनाइट से होने वाली प्रॉब्लम को झेलना नहीं पड़ेगा दोस्तों इन चीजों का ध्यान रखें आपके लाख रुपए बच सकते हैंl

Leave a Comment