NKCONSTRUCTION

वास्तु टिप्स :- कौन से महीनों में घर बनाना शुभ होता है । NEW HOUSE (1नया घर) बना रहे हो तो ये जरुर पढ़े-

अपना खुद का एक नया घर (NEW HOUSE) बनाकर उसमें सुखी-सुखी अपने परिवार के साथ जीवन यापन करना प्रत्येक व्यक्ति का एक सपना होता है। परन्तु कई बार अपनी इच्छा के अनुसार से घर बना तो लेते है लेकिन उसके जब उस घर में रहने लगते है तो बाद में लोग उसमें सुकून की जिंदगी नहीं बीता पाते। कभी किसी की स्वास्थ्य ठीक नहीं रहती तो उसको लेकर परेशानियां। तो कभी घर में कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है। परन्तु आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है?

नया घर (NEW HOUSE) बनाने से पहले जाने क्या कहता है शास्त्र-

नया घर (NEW HOUSE) बनाने से पहले जाने क्या कहता है शास्त्र
नया घर (NEW HOUSE) बनाने से पहले जाने क्या कहता है शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर माना जाये तो घर निर्माण के लिए कुछ महीनों को शुभ वहीं कुछ महीनों को गृहारंभ के लिए अशुभ भी माना गया है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति भूलवश वर्जित महीना में अपने घर का निर्माण कार्य शुरू करता है तो उस नया घर ( NEW HOUSE ) में कभी बरकत नहीं रहती है। तो आइए हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देंगे कि किन महीनों में नया घर का निर्माण करना शुभ रहेगा और किन महीनों में अशुभ रहेगा।

हिंदू धर्म के अनुसार पुरे वर्ष भर के 12 महीनों में से 5 ही महीनों को नया घर का निर्माण शुरू करने के लिए शुभ माना गया है और बाकी शेष 5 महीने को अशुभ माना गया है। हिंदी पंचांग में महीनों का जो नाम है वे इस प्रकार है – वैशाख, श्रावण, कार्तिक, मार्गशीर्ष और फाल्गुन। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन सभी महीनों में नया घर का निर्माण शुरू करने से घर में सभी तरह का सुख आता है।

ये भी पढ़े – https://hindi.news18.com/news/dharm/hindu-dharma-astrology-vastu-shastra-auspicious-time-for-house-construction-4990619.html

अगर बात करें वैशाख महीने की तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस महीने में नया घर का निर्माण शुरू करने से धन-धान्य, पुत्र व आरोग्य की प्राप्ति होती है। वहीं अगर बात करें श्रावण महीने की तो ज्योतिष शास्त्र दृष्टि के अनुसार इस महीने में नया घर का निर्माण शुरू करने पर पशु, धन व मित्रों में बढ़ोत्तरी करने वाला माना गया है।

कार्तिक महीने में गृहारंभ कर रहे है तो पुत्र, स्वास्थ्य व धन की प्राप्ति होती है। जबकि मार्गशीर्ष मास में नये घर का निर्माण करने से अच्छे भोजन व धन की प्राप्ति होती है तथा फाल्गुन मास में नये घर का निर्माण करने से धन और सुख की प्राप्ति के साथ-साथ वंश को भी बढ़ाने वाला कहा गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि कई धार्मिक ग्रन्थों में नए घर का निर्माण के लिए आषाढ़ के महीने को भी शुभ माना गया है। परन्तु इस महीने में न्या गृहआरम्भ करना पशुओं का विनाश करने वाला होता है।

अब जानते है कि नया घर (NEW HOUSE) किस महीने में निर्माण करना शुभ नहीं माना जाता-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस महीने को नया घर बनाने के लिए अशुभ माना गया है वो महीने के नाम हिन्दू पंचांग में इस प्रकार है – ज्येष्ठ,चैत्र,भाद्रपद, आश्विन, पौष और माघ मास में नया घर निर्माण की मनाही की गई है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र महीने में नया घर निर्माण करने से रोग और शोक की प्राप्ति होने की संभावना रहती है। ज्येष्ठ मास में नया घर बनाना परेशानी व मृत्यु कारक होता है। भाद्रमास में गृहारंभ करने से मित्रों में कमी, दरिद्रता व विनाश की आशंका होती है। आश्विन मास में नया घर बनाना परिवार में कलह व पत्नी का नाश करने वाला होता है। पौष महीने में चोरों का भय व माघ महीने में नया घर बनाना अग्नि का भय बढ़ाने वाला है। ऐसे में इन महीनों में नया घर बनाने के लिए हमेशा बचना चाहिए।

नया घर
नया घर का वास्तु टिप्स

नया घर (NEW HOUSE) बनाते समय की कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी –

नए घर निर्माण का पहला चरण नींव खोदना होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस नींव में यदि धातु का एक सर्प और कलश रख दिया जाये तो यह शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि शेषनाग इस घर की रक्षा करते हैं. ज्योतिष शास्त्र नींव में चांदी का नाग बनाकर रखा जाता है और वहीं पर कलश को क्षीरसागर का प्रतीक माना जाता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार चौकोन मकान और आयताकार मकान उत्तम माना जाता है।यदि प्लॉट वर्गाकार हो,तो उसमें आगे की जगह छोड़ते हुए पीछे की तरफ मकान बनाना चाहिए। यदि यह आयताकार हो, तो उसमें घर आगे ही बनाना चाहिए। आयताकार मकान की चौड़ाई की उसकी 2 गुनी लम्बाई से अधिक लंबाई नहीं होनी चाहिए। घर के पीछे पहाड़ी, बड़ा पेड़ का होना उत्तम माना जाता है.

घर के लिए महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स- https://nkconstruction95.com/vastu-tips-for-home/

कम पैसे में घर बनाने के लिए आईडिया- https://nkconstruction95.com/build-your-house-on-a-small-budget/

Leave a Comment