कम रूपए में आसानी से घर बना सकते हैं, इसके लिए आपको प्लानिंग सही तरह से करनी होगी।
आजकल बिल्डिंग मैटेरियल्स बहुत ही महंगे होने के कारण घर बनाना बहुत मुश्किल सा हो गया है। कई लोगों के पास जगह होने के बाद लोग घर नहीं बना पा रहे हैं। आज इसमें हम आपको बताने वाले हैं कैसे आप कम से कम रूपए में आसानी से बढ़िया से बढ़िया घर कैसे बना सकते हैं।
कम पैसे में घर कैसे बनाए –
कम से कम पैसे में घर बनाना चाहते हैं तो आपको शुरुआत में एक मंजिल का घर बनाना होगा। इससे खर्च कम हो सकता है। अक्सर लोग जमीन खरीद कर मकान बनाने के लिए ठेका दे देते हैं। ऐसे में खर्च बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, इसलिए घर बनाने से पहले योजना बनाना जरूरी हैं।
बिना नक़्शे का घर बिलकुल ना बनाये
बिना नक्शा बनाए हुए घर कभी भी नहीं बनाना चाहिए। कई बार घर मिस्त्री के भरोसे पर बनाते हैं तो घर ऐसा निर्माण हो जाता है कि कुछ समय बाद में उसको तोड़ फोड़ करवाकर सही करवाना पड़ता है, जिससे बजटऔर भी ज्यादा बढ़ जाता हैं।
घर का काम शुरुआत होने के बाद न करें बदलाव
घर का नक्शा बनवाते समय ही आपको अच्छे से नक्शा देखना चाहिए और अपनी सुविधा के अनुसार ही आप अपने घर का नक्शा को बनवाएं । दोबारा निर्माण के समय या निर्माण के बाद बदलाव करने से पैसे बहुत ज्यादा खर्च होता हैं।
मिस्त्री काम के हिसाब से ही रखें
बहुत लोग काफी ज्यादा मिस्त्री रख लेते हैं ऐसे में पैसे बहुत ज्यादा लगता है जिससे खर्च भी ज्यादा हो जाते हैं। अगर आपको सस्ते में घर बनाना है तो आप कम से कम मिस्त्री को रखें और जरुरत के हिसाब से ही मिस्त्री रखें।
घर में लगने वाले सामान खरीदी करते समय 2-4 दुकान में रेट पूछकर करे खरीदी
बता दें कि जब भी आप घर में लगने वाला सामान खरीदने जाते हैं तो मार्केट में आपको सभी समान का रेटअच्छे से पता कर लेना चाहिए। कई बार जल्दबाजी में आप कई समान महंगा खरीद लेते हैं। सामान खरीदते समय आपको अच्छे तरीके से 2-4 दुकान में जाकर समान का रेट पता करना चाहिए उसके बाद ही सामान ख़रीदे।
बिल्डिंग मटेरियल महंगा ना खरीदें
आपको बिल्डिंग मैटेरियल्स सस्ते ही खरीदना चाहिए। महंगी लकड़ी की जगह पर बबूल की लकड़ी का उपयोग कर सकते है, जो की सस्ती होने के साथ मजबूत भी होती हैं। फ्लाई-ऐश ईंट का उपयोग करें, जो की मिट्टी की ईंट से लगभग 4-5 रुपये सस्ती कीमत पर मिल जाएगी।