NKCONSTRUCTION

किराने की दुकान कैसे शुरू करें,Kirana Business Ideas,बिजनेस आईडिया,किराना स्टोर(kirana dukan), किराना दुकान खोलने के फायदे

किराने की दुकान कैसे शुरू करें-

हम जब भी कोई बिजनेस शुरू करते है तो इसमें सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है, बिजनेस आईडिया या बिजनेस प्लान. तो आज हम आपको किराने की दुकान बिजनेस आईडिया और किराना स्टोर खोलने की जानकारी की सभी आवश्यक महत्वपूर्ण बातें बतायेंगे जिनके द्वारा आप एक सफल किराणा स्टोर शुरू कर सकते हैंl

किराना स्टोर जिसे हम किराना की दुकान या परचून की दुकान या मिनी ग्रोसरी स्टोर आदि नाम से पुकारते हैं. Kirana Store में हमे हमारे दैनिक जीवन में आवश्यक लगभग सभी चीजे मिल जाती है. किराने की दुकान का मालिक ये सामान थोक विक्रेता से होलसेल किराना प्राइस लिस्ट पर खरीदकर उसे अपने कस्टमर्स को कुछ मार्जिन के साथ बेच देता हैl

किराना स्टोर का व्यापार कौन कर सकता है-

किराने की दुकान खोलने के लिए किसी भी प्रकार के कोर्स या ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती है, बस आपको हिसाब-किताब का ज्ञान होना चाहिए जिसके लिए 10वीं तक शिक्षित होना ज्यादा अच्छा रहता है. इसे कोई भी आसानी से अपने एरिया में खोल सकता है, आप पहले किसी भी पुराने दुकानदार से इसका थोड़ा गणित समझले और अपने एरिया में आवश्यक सामान की लिस्ट बनाना शुरू कर देl

दुकान में क्या क्या सामान रखना चाहिए-

एक किराना दुकान में वे सभी आवश्यक चीजे होनी चाहिए जो आपके क्षेत्र में प्रचलित है, दैनिक जीवन में काम आने वाली सभी चीजो को अपनी लिस्ट में शामिल करें. हम आपकी आसानी के लिए कुछ किराना सामान की लिस्ट नीचे बता रहे हैं, ये आपके क्षेत्र के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है. ऐसा थोक विक्रेता चुने जो आपके सबसे नजदीक हो जिससे आपकी ट्रांसपोर्ट लागत कम होगी, ध्यान रहे, वो आपको उचित रेट में सामान उपलब्ध करवाए और समय पर उपलब्ध करवाएl

 दुकान खोलने के लिए कितना पैसा लगेगा

जनरल स्टोर खोलने के लिए 50,000 से 1,00,000 रुपए तक किराना सामान की लागत आ जाती है जो अधिक भी हो सकती है। आपका इसमें कितना पैसा लगेगा उसकी कोई अधिकतम तय सीमा नहीं हैं। यह आपकी किराना सामान लिस्ट और क्वांटिटी पर निर्भर करता है।

दुकान आप किराये पर ले सकते हैं या आपकी स्वयं की हो तो अधिक बेहतर है. किराना की दुकान का अपने एरिया में प्रचार और उधार की सुविधा देने के चलते खर्चे बढ़ जाते हैं.

सभी आवश्यक खर्चे जोड़ने के बाद एक अच्छा किराणा स्टोर 5 लाख तक इन्वेस्ट चाहता है. किराना स्टोर का इंफ्रास्ट्रक्चर और इंटीरियर की डिजाईन बहुत मायने रखती है, कस्टमर्स को जितना अधिक सामान दिखाई देखा उतना अधिक फायदेमंद रहता है,क्योंकि कस्टमर्स किराना के सामान से बहुत सी चीजें खरीदता है जिनको वो याद नहीं रख पाता है इसलिए उन्हें देखकर वो याद कर सकताl

 

किराने की दुकान भारत में लाभ मार्जिन –

किराने की दुकान को अच्छे से चलने में कम से कम 6 महीने तो लग ही जाते हैं। किराना दुकानों में लाभ मार्जिन 2% से 40% तक का होता है, जिसमें सभी आइटम का मार्जिन अलग होता है।

अगर आपने 1,00,000 रुपए की लागत के साथ किराना स्टोर शुरू किया है तो आराम से 10,000रुपए से लेकर 30,000 रुपयों तक हर महीने कमा सकते हैं।

  1. लोकल प्रॉडक्ट: प्रॉफ़िट मार्जिन ज्यादा होता है।
  2. ब्रांडेड प्रॉडक्ट: प्रॉफ़िट मार्जिन कम होता है।

 

 

यह 10 बाते जिनका ध्यान रखकर आपक एक अच्छे दुकानदार बन सकते हैं-
1. आने वाले कस्टमर्स को उचित प्रेम दे
2. अपने प्रचार में उचित मध्यम काम में ले और आकर्षक बनाए
3. ग्राहक की जरूरतों का ध्यान रखें, उन्हें उनकी जरूरत का हर सामान उचित रेट पर उपलब्ध करवाएं
4. कस्टमर्स के समय-समय पर ऑफर्स लेकर आए. उत्सवों और मौसम आधारित आइटम्स पर छूट
5. दुकान पर किसी भी कस्टमर को परेशानी नहीं हो, ज्यादा इंतजार ना करवाए
6. सबसे जुड़ाव रखें और हर बार आपकी दूकान पर आने ग्राहकों को नाम से आदरपूर्वक पुकारें जिससे उन्हें स्पेशल फील होगा
7. शॉप में साफ-सफाई का ध्यान रखें और सामान की अच्छे ढंग से लगाए
8. पेमेंट के सभी विकल्प उन्हें प्रदान करें और उधार सुविधा भी देने की कोशिश करें
9. नए आइटम्स को दुकान में आगे लगाए
10. ईमानदारी के साथ बिजनेस करें और ग्राहकों के साथ शिष्टाचार बनाए रखें