NKCONSTRUCTION

घर बनाने से पहले क्या क्या ध्यान में रखना चाहिए

घर बनाने का तरीका

 

घर-बनाने-से-पहले-क्या-क्या-ध्यान-में-रखना-चाहिए.
घर-बनाने-से-पहले-क्या-क्या-ध्यान-में-रखना-चाहिए.

हमें रहने के लिए सर के ऊपर एक छत जरूरी है इसी को ध्यान में रखते हुए, घर बनाने का तरीका मतलब कि घर कैसे बनेगा तो हमारे जितने भी दोस्त है चाहे वह शहर रहे हो छोटे से छोटे गांव में रहे हो उन सबके लिए और आपकी भाषा में शुद्ध हिंदी में लेकर आ रहा हूं घर बनाने का तरीका l हर किसी का सपना होता है वह अपना एक घर होना चाहिए लोग सालों साल की मेहनत की कमाई से अपना घर बनाता है और जो अपना घर में जो रहने में मजा है वह बाहर आपके किराये के घर नहीं है इसलिए उस सपने को पूरा करने के लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि वह घर कैसे बनेगा जिससे आप एकदम सीख सकते हैं कि घर कैसे बनाना है और जब भी कोई घर बनाना शुरू करेंगे तो उस समय कोई भी कांट्रेक्टर मिस्त्री आपको कुछ अलग चीज ना बता देंl

पहला मेरा जमीन यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है कोई जमीन हम कहां ले रहे हैं अब ऐसा ना हो कि मैं घर बनाने के इच्छा  है लेकिन जमीन गांव में ले लिए शहर से दूर हट कर ले लिए जहां पर न तो बिजली की सुविधा है ना ही दुकान है ना ही सब्जी मिल रहा हैl जहां सब्जी का दुकान या मार्केट जाने के लिए हमें 10 किमी पैदल जाना पड़ता है ऐसा ना करना जमीन का चयन जो है सबसे महत्ववूर्ण है आपको हम और बताएं किस तरह जमीन लेना अब है कि यह तो हो गया जमीन की नपाई जहां पर जमीन ली है वह सबसे जरूरी है कि को आपको जमीन का रजिस्ट्री कर ले और हो सके तो आप अमीन को बुलाकर के जमीन की नपाई कर ले और वहां पर जो है टेम्पररी बाऊंडरी बना दीजिए तो इतना आपका जमीन है और उसी जमीन के अंदर आपको घर बनाना है  उसमें कितना रूम निकलेगा क्या होगा क्या क्या रिक्वायरमेंट है उस रिक्वायरमेंट के अनुसार से तैयारी हमें करना है अब इसके लिए आप इंजीनियर आर्किटेक्ट संपर्क कर सकते हैं अपने से बनाने बैठे जाएगा तो अनाप-शनाप बन जाएगा तो नक्शा की तैयारी करवाना है आपको और उसके अनुसार यह तो ठीक है जमीन खरीद लिए नक्शा तैयार हो गया l

अब यह है कि जरूरी कागज सबसे इंपोर्टेंट चीज है अगर आपका वह जमीन नगर पालिका नगर निगम में आ रहा है तो सबसे पहले आप उसको इंजीनियरो से बात करके उसको अप्रूवल करवा लेते हैं और जो डोक्यूमेंट्री काम है अगर आप किसी कॉन्ट्रैक्टरों काम जरूरी कार्य जो भी काम आपका होता है सब आप उन्हें करवा लीजिए एग्रीमेंट करवा लीजिए और फिर घर का काम स्टार्ट कर दीजिये