NKCONSTRUCTION

घर में टाइल्स लगवाने से पहले ये बाते जरूर ध्यान में रखे -Tile adhesive or cement mortar

घर में टाइल्स लगवाने से पहले ये बाते जरूर ध्यान में रखे

टाइल लगाने के लिए घर में क्या उपयोग करना चाहिए-

जब अपनी मेहनत के पैसों से अपना घर बनाते हैं और कुछ ही समय बाद आपको पता चलता है की दीवार की टाइलें टूट के गिर रही है फ्लोर की निचे में से आवाज आ रही है और सामने एलिवेशन के टाइल निकाल के गिरने वाली हैं तो दिल अंदर से बहुत दुखता है, तो मैं आपको बताऊंगा की आपको अपने टाइल लगाने के लिए घर में क्या उपयोग करना चाहिए क्या आपको सीमेंट उपयोग करना चाहिए या टाइल एडहेसिव उपयोग करना चाहिएl

Worker making flooring with vinyl tiles

टाइल्स कोई सी भी हो चाहे फ्लोर टाइल हो चाहे दीवाल टाइल हो सीमेंट का उपयोग उसको अपनी जगह पर चिपकाए रहने के लिए किया जाता है तो सीमेंट का में काम टाइल और प्लास्टर वॉल सरफेस के बीच एक मजबूत जोड़ बनाए रखना का होता है ताकि टाइल सालों साल अपनी जगह पर बनी रहे पर दोस्तों समय के साथ टाइल के साइज धीरे-धीरे बढ़ते गए जहां पहले शुरू हुई थी उसके बाद 1’x1’6″, 2’x2’6″और आज की डेट में 4’x8′ फिट की टाइल भी आई हैं तो दोस्तों इतनी बड़ी टाइल आने लगी हैं इतना ज्यादा चेंज हो गया है टाइल के साइज में लेकिन आज की डेट में भी लोग वही पुराना सीमेंट वाला तरीका इसको चिपकने में उपयोग कर रहे हैं जो की बहुत बड़ी गलती है अगर आप टाइल लेने जाते हैं तो आज की डेट में किसी भी शोरूम के अंदर तो आप देखते हैं की टाइल्स की क्वालिटी कितनी ज्यादा इंप्रूव हो गई है टाइल आज की डेट में लग्जरी हो गई है बल्कि आज की डेट में कुछ कुछ टाइल्स तो ग्रेनाइट से भी ज्यादा अच्छी लगती है तो इतना कुछ चेंज तो हो गया है टाइल्स के अंदर क्वालिटी में भी और जैसा मैंने बताया अभी भी आज की डेट में भी ठेकेदार लोग सीमेंट का ही उपयोग कर रहे हैं उसको चिपकने में जिसकी वजह से इन टाइल के अंदर हलो नेस हो जाति है विग बॉन्डिंग रहती हैl

अब टाइम के साथ जो टाइल की क्वालिटी इंप्रूव हुई है साइज इंप्रूव हुआ है इसी वजह से इनको लगाने में भी काफी दिक्कत आने लगी है जैसे टाइल लग जाने के बाद होलोनेस मतलब टाइल का खाली ले जाना क्योंकि सीमेंट अच्छी पकड़ वहां पर नहीं बना पता है पूरे से नहीं फेल पता है और जब सीमेंट सुख जाता है ना दोस्तों तो वहां पर छोटे-छोटे होल्स बन जाते हैं जिसकी वजह से जब आप चलते हैं टाइल के ऊपर तो आपको आवाज़ आती है टाइल में से कुछ भारी सामान आप टाइल के ऊपर रखते हैं तो टाइल वो टूट जाति है और जो वाल टाइल लग रही है उनके लगाने की कुछ महीना या सालों बाद उनका दीवार से निकलकर गिर जाना लोगों को लगता है की सीलन की वजह से वो निकल के गिर रही है परन्तु वो ऐसा नहीं है टाइल्स की क्वालिटी इतनी इंप्रूव हो गई है लेकिन लगाने का तरीका आज भी वही पुराना है सीमेंट से तो इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए दोस्तों समाधान के तोर पर रॉफ्टटायर्ड एडहेसिव को बनाया गया है, राफ्ट टायर्ड एडहेसिव एक रेडीमेड मोर्टार है जिसमें सीमेंट स्टोन ईपॉक्सी पॉलीमर और कुछ केमिकल मिक्सर होता हैl

यह एक पाउडर फॉर्म में आता है जिसको पानी के साथ मिक्स करके आसानी से लगाया जाता है राफ्ट टायर्ड एडहेसिव और सीमेंट मोर्टार दोनों के कुछ फायदा और नुकशान है मैं दोनों का तुलना करूंगा और आपको बताऊंगा की आपके घर की टाइल्स के लिए अच्छा कौन सा हैl

पहले बात करता हूं मैं सीमेंट मोर्टार की तो जो सीमेंट मोर्टार जो है दोस्तों उसकी फायदा ये है की ये आसानी से आपको मिल जाता है आप किसी भी बिल्डिंग मटेरियल दुकान पे जाए और आपको यह तुरंत मिल जाएगा अगर नुकसान की बात करें तो टाइल में होने वाले सीमेंट और रेती का जो मसाला है उसका सही रेश्यो में हो उसके लिए हमें मिस्त्री के ऊपर ही निर्भर रहना पड़ता है मसाला सही से तैयार किया गया हो सही मात्रा में इसके अंदर पानी मिलाया गया हो इसके लिए भी हमें मिस्त्री और लेबर के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है और इसके लिए लेबर का जानकर होना बहुत जरूरी है आपका जो रेती है आपका जो सीमेंट है इसकी क्वालिटी अच्छी है की नहीं है इसके लिए भी हमें मटेरियल सप्लायर के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है अब जब फ्लोर की टाइलिंग होती है ना उसके अंदर बहुत सारा मोटा मसाला दाल देते है जब उसके ऊपर टाइलिंग की जाति है जो की करीबन 40mm से 50mm मोटाई तक पहुंच जाता और जिसकी वजह से आपके घर के स्ट्रक्चर के ऊपर डेड लोड बढ़ता है और जो डेड लोड होता है यह आपकी बिल्डिंग को कमजोर ही करता हैl कई बार बड़े साइज वाली टाइल्स पर सीमेंट मोटर है अपनी पकड़ पुरी जगह नहीं बना पता है जिससे टाइल में आवाज की प्रॉब्लम आने लगती है और कुछ भी भारी सामान आप उसके ऊपर रखेंगे तो टूटने की संभावना टाइल की बहुत ज्यादा बाढ़ जाति है दोस्तों जो वाल टाइल होती है वहां पर आपका ठेकेदार क्या करता है की पहले प्लास्टर होगा और प्लास्टर के ऊपर सीमेंट का पेस्ट है वो टाइल को चिपका देते हैं लेकिन समय के साथ-साथ जब सीमेंट सूखता है तो वो श्रिंक हो जाता है और श्रिंक होने के करण कुछ ही टाइम बाद टाइल्स का जो पकड़ है वो कमजोर हो जाता है और धीरे-धीरे वो समय के साथ-साथ वहां से उखाड़ना शुरू कर देती है आपको लगता है की सीलिंग की वजह से वो गिर रही है परन्तु वो ऐसा नहीं है क्योंकि सीमेंट श्रिंक हो गया है  पूरा सुख चुका है और इसलिए उसका पकड़ काफी कमजोर हो गया और वो नीचे टूटकर गिर रही हैl

टाइल एडहेसिव के फायदे और नुकशान-

टाइल एडहेसिव के फायदे और नुकशान के बारे में बात कर लेते हैं तो पहले बात करते हैं इसके फायदे के बारे में बड़ी साइज की जो टाइल्स है जो बड़े साइज टाइल्स है उनके लिए बहुत ही सूटेबल होता है टाइल एडहेसिव टाइल और सीमेंट प्लास्टर के बीच में बहुत ही मजबूत पकड़ बनती है, जिससे टाइल के गिरने की समस्या ना के बराबर हो जाति हैl एडेसिव एक रेडी मिक्स मोर्टार है इसके अंदर बस आपको पानी मिलाना है और इसको उपयोग करना है तो इसमें ऐसा नहीं है कुछ रेसिओ आपको रेती का देखना पड़ेगा ये रेती की क्वालिटी देखनी पड़ेगी या किसी बिल्डिंग मटेरियल वाले के ऊपर निर्भर होना पड़ेगा या मिस्त्री के ऊपर निर्भर होना पड़ेगा इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है क्योंकि सब कुछ मिक्स होता है इसके अंदर पहले से ही बस पानी डालो और इसको लगाना शुरू कर दो टाइल्स पे तो उसके बाद आपको पानी तराई करने की भी कोई जरुरत नहीं पड़ती है तो आपका पानी भी बच जाता है दोस्तों अगर हम नुकशान की बात करें टाइल आदेसिव की तो उसकी नुकसान ये है की इसको बहुत ही अच्छे प्लास्टर के ऊपर ही लगाना जरूरी है क्योंकि अगर प्लास्टर का लेवल सही नहीं होगा तो टाइल आदेसिव को इस्तेमाल करना आपको बहुत मुश्किल बढ़ जाएगा क्योंकि जो परत होती है वह 5mm से 6mm तक पतला परत होती है बहुत ज्यादा सीमेंट मोर्टार की तरह मोटी लेयर नहीं होती डेड लोड नहीं बढाती बिल्डिंग को हल्का ही रखती है और प्लास्टर आपका अच्छे से ही करना हो दीवार के ऊपर टाइल आदेसिव से आप ये नहीं कर सकते की आप स्लोप दे रहे हैं फ्लोर को तो स्लोप आपको पहले ही प्लास्टर में कर लेना है RCC से और उसके बाद टाइल अडेसिव का उपयोग करना है क्योंकि अगर आप स्लोप भी टाइल अडेसिव से बनाएंगे तो ये आपको बहुत महंगा पड़ जाएगाl

तो अगर आपका RCC का काम जमीन पे सही हो रखा है और दीवार का प्लास्टर अच्छे से हो रखा है तो उसको उसे करना आसन रहेगा वरना बहुत मुश्किल रहेगा इसको उपयोग करना और ये महंगा भी पढ़ सकता है तो अब हम जान चुके हैं की आपको अपने घर में टाइल्स अडेसिव का उपयोग करना है अब आपकी बिल्डिंग में डेड लोड भी नहीं बढ़ेगा श्रिंकेज की प्रॉब्लम जो सीमेंट मोर्टार में आई थी वो इसमें नहीं आएगी तो भविष्य में आपकी टाइल्स के अंदर से आवाज नहीं आएगी और ना ही उसका टूटने का कल डर रहेगा कुछ भी हैवी मटेरियल उसके ऊपर रखना के बाद चाहे आपकी एक्सटीरियर टाइल सामने एलिवेशन में चाहे इंटीरियर हो वॉलपेपर टाइल और आपके लिए बेस्ट है अब आप बेफिक्रा होकर महंगी से महंगी टाइल अपने घर में लगा सकते हैं बिना इस चीज से डरे हुए की कल वो टाइल टूट जाएगी या बॉन्डिंग कमजोर होके दीवार से गिर जाएगी दोस्तों मुझे उम्मीद यह आपको समझ में आई होगीl