28’x46′ House Plan- 28’x46′ का घर –
यह नक्शा 28’x46′ में बना है जिसमे –
- 1- हॉल (14’1.5″x14′)
- 1- पार्किंग के लिए जगह (19’4.5″x7′)
- 2- बैडरूम अटैच्ड (12’x12′)
- 1- रसोई (8’x10′)
- 1- पूजा (5’9″x5′)
- 1- भोजन कक्ष (14’1.5″x8′)
प्लाट उतर मुखी है जिसमे सामने की चौड़ाई 28′ और अंदर की तरफ गहराई 46′ हैl जिसमे सबसे पहले पार्किंग आता है, उसके बाद हॉल में प्रवेश करते हैl हॉल से ही दोनों बैडरूम की दरवाजा हैl इसके बाद हॉल से लगा हुआ भोजन कक्ष है और भोजन कक्ष से ही रसोई की दरवाजा है तथा रसोई के बर्तन साफ़ करने के लिए वाश एरिया भी बनाया गया हैl सामने हॉल में ही छोटा सा पूजा रूम बनाया गया हैl बैडरूम की बात किया जाये तो दोनों ही बैडरूम में अटैच्ड लैटरिंग बाथरूम है l
क्या उत्तर मुखी घर वास्तु के लिए अच्छा है?
वास्तुशास्त्र और उत्तरमुखी घर
मुख्य द्वार का स्थान सही होने पर सभी दिशाएँ अच्छी होती हैं। लेकिन, वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर मुखी घर बहुत शुभ माने जाते हैं और आपको जीवन में वित्तीय उन्नति मिलेगी क्योंकि मुख्य द्वार कुबेर (धन के देवता) की दिशा की ओर होता है।
This Plan is made in 28’x46′ in which –
1- Hall (14’1.5″x14′)
1- Parking space (19’4.5″x7′)
2- Bedroom Attached (12’x12′)
1- Kitchen (8’x10′)
1- Pooja (5’9″x5′)
1- Dining Room (14’1.5″x8′)
The plot is north facing, with front width of 28′ and internal depth of 46′. In which parking comes first, after that we enter the hall. There are doors to both the bedrooms from the hall itself. After this, there is a dining room adjacent to the hall and There is a door to the kitchen from the dining room itself and a wash area has also been made to clean the kitchen utensils. A small puja room has been made in the front hall itself. Talking about the bedrooms, both the bedrooms have attached bathrooms.
Is north facing house good for Vastu?
Vastushastra and north facing house
All directions are good if the location of the main door is correct. But, as per Vastu Shastra, North facing houses are considered very auspicious and you will get financial progress in life as the main door faces the direction of Kuber (God of wealth).