NKCONSTRUCTION

Tips for Renting a House: किराए के घर लेने से पहले ध्यान देने वाली 10 बहुत ही जरुरी बातें?

Tips for Renting a House

Tips for Renting a House: किराए के घर एक बुनियादी आवश्यकता है आजकल लोग पढ़ाई और नौकरी के सिलसिले में अपने पसंदीदा शहर की ओर जाना चाहते हैंI कोई भी व्यक्ति किसी नए शहर में तुरंत तो अपना घर नहीं बना सकता, लेकिन हर कोई को अपने बजट के अनुसार किराये का घर जरूर लेता है I ऐसे में कुछ ऐसी जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है, जिससे बाद में हमें कोई परेशानियाँ का सामना करना नहीं पड़े

54×40 घर का नक्शा।54×40 House Plan। 🏡🏘️

27×42 House Plan🏡 l 27x42ghar ka naksha

किराए के घर लेना है, तो ये बातें जरुर जान लें

Tips for Renting a House
Tips for Renting a House

1.- आजू-बाजू में बैचलर ( लड़के या लड़की) लोग तो वंहा नहीं रहते , ऐसा इसलिए है क्योकि इनमें अधिकतर स्वतंत्र ख्याल और मॉडर्न जीवनशैली के होते हैं इनकी स्वतंत्रता और खुशी हमेशा फ्लैट में ही रहते है जो आसपास पड़ोसियों के लिए परेशानी का सरदर्द बने रहता है।

2.- जिस सोसायटी में आप मकान किराए पर ले रहे हैं वह आप को स्वीकार कर रहे हैं या नहीं ? अक्सर नॉन वेज खाने वाले या वर्ग विशेष को किराए का मकान मिलना दिक्कत होता है । हालांकि यह गलत है लेकिन रोज रोज की चिक चिक से बेहतर यही है कि यह पहले पता हो।

3.- मकान में बिजली पानी की उचित व्यवस्था है कि नहीं । मकान मालिक आपको क्या-क्या सुविधाएं दे रहा है ।

4.- अस्पताल, बैंक और बच्चे का स्कूल तथा ऑफिस से घर कितना दूर है।

5.- घर के ऊपर से हाई टेंशन लाइन या पास में रेल लाइन तो नहीं है । रेलवे लाइन के करीब घर होना क्या होता है यह किसी को बताने की जरुरत नहीं है रात में सोते समय कर्कश आवाज़ के हॉर्न और धड़ धाड़ाती चलती ट्रेन किसी की भी निंद को हराम कर सकती है ।

6.- घर का मेन्टेन्स किराए में शामिल है कि अलग से देना पड़ेगा यह भी देखना चाहिए। गैस पाइपलाइन है कि नहीं यह भी ध्यान रखें।

7.- किराये के घर को लेने से पहले से पहले यह देख लें कि घर हवादार हो और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होI घर वास्तु अनुसार हो, तो और भी बेहतर है। यदि आपके पास में बाइक या कार है, तो पार्किंग की व्यवस्था देख लेंI घर में अगर पहले से ही कुछ तोड़-फोड़ हुआ है, तो ये मकान मालिक को पहले ही बता दें। ऐसा नहीं करने पर बाद में मकान मालिक आपसे इनके पैसे वसूल कर लेगाI

8.- आजकल के समय में बड़े या छोटे शहरों में एजेंट के जरिए ये काम हो रहा है, फिर भी आप मैं मालिक से सीधे बातचीत करके या मिलकर ही मकान की डील फाइनल करेंI घर किराये में लेने से पहले स्वामित्व की जांच अवश्य करवा लें। जिसके वजह से आप किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकते हैं

9.- किराये का घर लेने से पहले ये भी देख लें की घर ऐसे लोकेशन पर रहे, जहाँ से बस स्टॉप, मेट्रो नजदीक होI ऐसा न हो कि आपको घर से ऑफिस, स्कूल आने जाने में ही ज्यादा समय लग जाएI इसलिए आप घर, बस स्टॉप या मेट्रो स्टेशन के पास ही लें

किराया घर लेने से पहले आप अपना बजट तय कर लें। कहीं ऐसा ना हो कि अपना पसंदीदा घर के चक्कर में आप अपना बजट ही ख़राब न कर लें। आपने कोई महंगा किराए का घर तो ले तो लिया,लेकिन बाद में पता चला कि आप अपने बाकी के काम उस बजट में नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए बजट तय करें और उस बजट के अनुसार काम करें।

किराए के घर मालिक,परिवार/मेहमानों के आने पर क्या रुख अपनाते है?

कई मकान मालिक ऐसी भी शर्तें रख देते हैं कि घर पर मेहमान नहीं आ सकते. या ज्यादा दिनों तक यंहा नहीं रुक सकते, वगैरह-वगैरह. साथ ही जेंडर वगैरह को देखते हुए भी शर्तें रखी जाती हैं. तो ये शुरुवात में ही पूछ लें कि अगर परिवार से कोई सदस्य आता है, या कोई मेहमान कुछ दिनों के लिए आता है तो क्या मकान मालिक को इससे कोई दिक्कत है?

किराए के घर में रहने के क्या नुकसान हैं?

Tips for Renting a House: किराए के घर में रहने के कोई नुक़सान नहीं है। अगर आपके पास आय ठीक ठाक है तो आप अपनी मन पसंद के घर में रह सकते है । जब दिल किया या माहौल ठीक नहीं लगा, आप अपनी मन पसंद की जगह जा सकते है । किराए पर रहने से जब आप दुसरे जगह घर बदलते है तो दूसरा नई जगह जाकर बसने का अलग ही आनंद मिलता है

जरुर पढ़े – 2 कॉलम के बीच की दूरी कितना होनी चाहिए ?

Important Vastu Tips: घर पर ऐसे बनवाए सीढ़ियां होगी खुशियों का आगमन,नहीं तो जिंदगी भर रहेगी 1 परेशानी

Exit mobile version