NKCONSTRUCTION

(18’By 40’=720 SQFT House Plan )720 वर्गफीट जमीन के लिए घर का नक्शा –

18’by 40′ में घर बनाने के लिए यह House Plan 720 SQFT में बना हुआ है जिसमे –

1- कार पार्किंग

1-हॉल

1- भोजन कक्ष

1-बेडरूम

1- रसोई

18’By 40′ घर का नक्शा

घर का यह नक्श (House Plan) 720 वर्गफीट में बना हुआ है जिसकी सामने की चौड़ाई 18′ और अन्दर की गहराई 40′ है.

House Plan

नए घर का निर्माण कैसे करें –https://nkconstruction95.com/new-home-construction-ideas/

कैसे तैयार करें अपने लिए नए घर का नक्शा

यदि आप घर बनाना चाहते हैं तो नक्शा या हाउस प्लान शुरु करने के लिए बेहद जरूरी है। आइए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण नियम बताते हैं, जिनको ध्यान में रखकर आप घर का नक्शा या मकान का नक्शा बनाते समय ध्यान रखना चाहिए।

क्या होता है घर का नक्शा?

किसी भी को बनाने से पहले उसे कागज़ पर घर का एक मानचित्र तैयार किया जाता है जिसको हम घर का नक्शा कहते है। घर का नक्शा एक चित्र की तरह होता है जो यह बताता है की घर बनने के बाद कैसा दिखेगा। यह आपको घर बनाने का एक अंदाज़ा देता है और यह बताता है कि प्रत्येक कमरा एक-दूसरे से कनेक्ट रहेगा।

किसी भी घर (18’By 40’=720 SQFT House Plan )की नक्शे का लाभ

किसी भी घर को बनाने से पहले उसका कागज में एक मानचित्र बनाना चाहिए। इसके बनाने के लाभ नीचे दिए गए हैं:

1- यह घर में रहने वालों लोगो की ज़रूरतो को ध्यान में रखकर बनाया जाता है ताकि घर की कार्यक्षमता को अधिकतम किया जा सके। इससे यह तय होता है कि हॉल, रसोई, बाथरूम आदि सभी सुविधाजनक जगह पर सुनिश्चित हो साथ ही उनमें आना जाना आसान हो।

2- अच्छी तरह से विचार विमर्स करके बनाया गया नक्शा प्राकृतिक प्रकाश, वेंटिलेशन और इन्सुलेशन के उपयोग का भी ख्याल रखता है, जिनसे ऊर्जा की खपत और लागत को कम करने में सहायता मिलती है।

3- किसी भी घर की लंबाई चौड़ाई के हिसाब से पहले ही दीवारों के आकार का और आने जाने के रास्तों, कमरों का नक्शा पहले ही तैयार कर लिया जाता है, इससे काम करने वाले इंजीनियर और बाकी कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स का समय मेहनत और आपके पैसे सभी की बचत होती हैं।

घर का नक्शा बनाने का पूरा तरीका – https://www.kotak.com/hi/stories-in-focus/loans/home-loan/ghar-ka-naksha.html

वास्तु को लेकर हमेशा घर का नक्शा बनाते समय पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1- वास्तु के अनुसार घर का नक्शा कैसा होना चाहिए ?
उत्तर – वास्तु के अनुसार, घर का नक्शा आयताकार या चौकोन होना चाहिए साथ ही उत्तर-पूर्व
के दिशा में खुला स्थान छोड़ना उत्तम माना जाता है और दक्षिण-पश्चिम कोण को भारी और ऊंचा रखना शुभ माना जाता है।

प्रश्न 2- क्या भगवान की तस्वीर को स्टोर रूम में रखा जाना उचित है या नहीं ?
उत्तर – नहीं क्योकि वास्तु और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान की तस्वीरें स्टोर रूम में रखनी ही नहीं चाहिए। इन्हें पूजा घर या किसी सम्मानजनक जगह पर रखना शुभ माना जाता है।

प्रश्न 3- शौचालय से निकलने वाले नकारात्मक ऊर्जा को रोकने का क्या उपाय है ?
उत्तर – वास्तु के हिसाब से, शौचालय को उत्तर-पश्चिम की दिशा में रखना उचित माना गया है। इसका दरवाजा हमेशा बंद रखें और वेंटिलेशन का ध्यान रखें। साफ-सफाई तथा उचित रखरखाव से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है।

Leave a Comment