NKCONSTRUCTION

घर बनाते समय कॉलम कैसे बनाये और दुरी कितना रखें / 1.How to make columns while building a house and what should be the distance?-

कॉलम फुटिंग और नीव तीनो एकदूसरे से जुड़ा हुआ भाग होता है, जो मिलकर कंक्रीट का बहुत ही मजबूत निर्माण करता है। इसका स्थापना घर के सारे हिस्से का वजन को एक सामान तरीके से जमीन के अंदर पहुंचने के लिए किया जाता है।

कॉलम का निर्माण कई प्रकार से किया जा सकता है।जिसकी साइज और आकार दोनों अलग अलग रख सकते है, क्योेंकि इसका निर्माण उंचाई और वजन के अधार पर निर्भर रहता है। तो,आइए जानते हैं, कि जब भी घर बनवाए उस समय कॉलम का साइज कितना रखना चाहिए और उस कॉलम में कितनी सरिया डलवानी चाहिए।

आज कॉलम के बारें में जो जानकारी बताने वाले है –

1- कॉलम बनाने के नियम? (Rules For Creating Columns?)
2- कॉलम बनवाते समय किन -किन बातों का ध्यान रखें? (What things should be kept in mind while making a column?)
3- घर बनवाने के लिए कॉलम का साइज क्या रखे ? (What should be the size of column for building a house?)
4- किस तरह बनता है अच्छी साइज का मजबूत कॉलम ?(How to make good sized strong column)
5- कॉलम में सरिया का क्या महत्व है और कितना लगाना चाहिए? (What is the importance of rebar in the column and how much should be installed?)

वास्तु टिप्स :- कौन से महीनों में घर बनाना शुभ होता है-https://nkconstruction95.com/new-house-vastu-tips/

घर की छत से पानी टपकती है तो उसकी मरम्मत के लिए क्या करें?-https://nkconstruction95.com/roof-sealan-reason-why-save/

COLOM (कॉलम)
COLOM (कॉलम)

1- कॉलम बनाने के नियम?

घर का निर्माण करते समय कॉलम की जगह और साइज़ को इस तरह से प्लानिंग करनी चाहिए कि घर का पूरा वजन सामान रूप से प्रत्येक कॉलम पे बराबर बट जाए। ऐसा प्लानिंग न करें कि सारा घर का भार किसी एक कॉलम पे इक्कठा हो जाए। अगर कॉलम देते समय ऐसा होता है, तो कॉलम और घर दोनों टूट सकता है। इसलिए यह ध्यान देना जरूरी है कि घर को बनवाते समय सुंदरता के साथ मजबूती का भी ध्यान में रखकर घर का निर्माण करवाए। कॉलम बनाने के नियम इस प्रकार हैं।-

कॉलम की मजबूती उसमे अन्दर लगने वाले मटेरियल पर भी निर्भर करता है। अगर आपने कॉलम बनवाते समय खराब या नकली सरिया लगाया है या कम या खराब सीमेंट डाला है, तो वह कॉलम अधिक भार नहीं उठा पायेगा। जिसका परिणाम यह होगा कि यह कभी भी टूट सकता है। इसलिए कॉलम को बनवाते समय असली सरिया का ही इस्तेमाल करे और M-20 से कम ग्रैड कंक्रीट का भी उपयोग कभी न करें।

अगर आप अपने कॉलम को मजबूत बनाना चाहते है, तो आप कॉलम में कंक्रीट डालते समय एक बार में 5 फीट से ज्यादा कंक्रीट न डलवाए। कॉलम बनवाने के लिए मोटे सरिये का उपयोग करना भी ठीक नहीं है।अच्छे कॉलम की मोटाई के लिए इंजीनियर और आर्किटेक्ट 12MM से लेकर 25MM तक सरिया डालने की सलाह देते है।

कॉलम में जो रिंग लगे होते हैं उसकी दूरी 6″ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और इसके लिए आप सरिया का साइज़ 8MM से लेकर 10MM तक की मोटाई का उपयोग कर सकते है।

2- कॉलम बनवाते समय किन -किन बातों का ध्यान रखें?

1- कॉलम के लिए सरिया की बंधवाते समय उसे मजबूती से बंधवाये और साथ ही यह ध्यान रखें कि रिंग और सरिया ढीला न बांधे 6″ की दुरी पर ही बांधे।
2- जब कॉलम के लिए सरिया खड़ा किया जाए तो आपके ध्यान में यह रहे कि वह एक दम सीधा हो। इसके लिए साहुल का प्रयोग जरूर करवाए तथा सीधा
हो जाने के बाद उसे चारो तरफ सपोर्ट प्रदान करें।

3- जब भी कॉलम की शटरिंग करे तो शटरिंग के लिए प्लाई का ही उपयोग करे।
4- कवर ब्लॉक का साइज़ कम से कम 25MM का होना चाहिए जिसे जाल के नीचे रखवाए।
5- कॉलम में कंक्रीट करवाते समय वाइब्रेटर का प्रयोग जरुर करवाए।
6- कॉलम में कंक्रीट हो जाने के बाद उसमे कम से कम 12 दिन तक तराई करे।
7- छत के ऊपर सरिया 4 फीट बाहर निकलवाए ताकि उपर की घर बनाते समय उसमे बांध सके।

3- घर बनवाने के लिए कॉलम का साइज क्या रखे ?

घर बनवाने के लिए कॉलम का साइज क्या रखे ?
घर बनवाने के लिए कॉलम का साइज क्या रखे ?

कॉलम को आप कई साइज़ में बनवा सकते है, परन्तु इसके बाद भी कॉलम का साइज कुछ बातो पे निर्भर करता है, जैसा कि घर कितनी मंजिल तक बनेगा। यहां पर कुछ मानक है, जो एक अच्छे और मजबूत कॉलम के बीच की दूरी के लिए सही है। –

(1)- (9″×9″ )- 2 कॉलम के बीच दूरी लगभग 10 फीट के आसपास होनी चाहिए (एक मंजिल घर के लिए)
(2)- (9″×12″)- 2 कॉलम के बीच की दूरी लगभग 13′ के करीब होनी चाहिए (जमीनी मंजिल के साथ 1और मंजिल होने के लिए)
(3)- (9″×15″)- 2 कॉलम के बीच दूरी 15′ के आसपास हो (जमीनी मंजिल के साथ़ 2 मंजिल बनाने के लिए)।
(4)- (9″×18″)- 2 कॉलम के बीच दूरी 18 फीट के आसपास होनी चाहिए (जमीनी मंजिल के साथ 4 मंजिल बनाने के लिए)

4-किस तरह बनता है अच्छी साइज का मजबूत कॉलम ?

आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है, कि किस प्रकार से एक अच्छे और मजबूत कॉलम का निर्माण किया जाता है। कॉलम कैसे बनाते हैं, जानने के लिए उसके स्टेप्स को जानना बहुत ही जरुरी है जो कुछ इस प्रकार से हैं-

1.- सबसे पहले जमीन की खुदाई करते है।
2.- फिर कॉलम के लिए फुटिंग बेस तैयार करते है।
3.- कॉलम कितना दूर है और इसमें कितना मजबूत सरिया लगाना है इसका चुनाव करते है।
4.- सरिया बंधायी करना उचिज दूरी देकर।
5.- कॉलम की सरिया को सिधाई में खड़ा करना है और शटरिंग लगाना है।
6.- कॉलम में कंक्रीट डालना है और ध्यान रहे वाइब्रेटर का चलाना भी जरुरी है नहीं तो गैप अ जायेगा।

5- कॉलम में सरिया का क्या महत्व है और कितना लगाना चाहिए?

कॉलम में सरिया का क्या महत्व है और कितना लगाना चाहिए?
कॉलम में सरिया का क्या महत्व है और कितना लगाना चाहिए?

सरिया किसी भी कॉलम का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, इसके बगैर हम कॉलम निर्माण के बारें में सोंच भी नहीं सकते हैं। कॉलम में मुख्य रूप से सरिया का स्तेमाल इसका साइज़ बनाने के काम में आता है। जिस प्रकार मनुष्य के शरीर में हड्डी होती है ठीक उसी तरह से ही कॉलम में सरिया होता है। जो इसको आकार के साथ-साथ मजबूती भी प्रदान करता है। एक कॉलम में छ सरिया होनी चाहिए वो भी 12MM की अगर आप घर तीन मंजिल तक की बनवा रहे हों तो।

एक घर में स्तंभों के बीच की दूरी- https://columnpost.com/distance-between-columns-in-a-house/

इस पोस्ट का सार –

घर बनाने के लिए कॉलम का प्रयोग घर को मजबूती देने के लिए किया जाता है इसके अलावा यह घर को सुंदरता भी देता है। वहीं कॉलम का एक निश्चित एरिया पर भी निर्भर करता है, इसलिए आप अपना घर को सुंदर और मजबूत बनवाने के लिए एक बार अच्छे इंजिनियर से सलाह जरूर लेंवे।

Leave a Comment